हाईकोर्ट सहित अधीनस्थ अदालतों में सुनवाई का समय बढ़ाया
- anwar hassan

- May 17, 2020
- 1 min read

जयपुर, 16 मई (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में लॉक डाउन के दौरान अब वीसी के जरिए सुनवाई सुबह आठ बजकर तीस मिनट से 12 बजकर तीस मिनट तक होगी। इस बीच सुबह दस बजे से आधे घंटे का टी ब्रेक होगा। मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। सीजे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में न्यायाधीशों के अलावा बीसीआर चेयरमेन और हाईकोर्ट व सेशन कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। अब तक अदालतों में सुबह आठ बजकर तीस मिनट से 11 बजे तक ही वीसी के जरिए सुनवाई हो रही थी। अदालती समय बढऩे से अधिक संख्या में मुकदमें सुने जा सकेंगे। वहीं निचली अदालतों में लॉक डाउन के बाद सुचारू रूप से काम शुरू करने के संबंध में गठित कमेटी ने सुझाव दिया है कि लॉक डाउन खत्म होने के तुरंत बाद अदालतें नहीं खोली जाए। लॉक डाउन पूरा होने के 14 दिन तय मौजूदा व्यवस्था से ही सुनवाई हो। इसके अलावा बैठक में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से ग्रीष्मावकाश को कम करने को लेकर भी सुझाव दिया गया।























































































Comments