top of page

कोटा: खरीद केंद्रों से समय पर उठाव व भंडारण में नही हो देरी- एडीएम


ree

गेहूं खरीद एवं उठाव व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक


खरीद केंद्रों से समय पर उठाव व भंडारण में नही हो देरी- एडीएम

कोटा 24 मई। जिले में रवि जिंसों की खरीद केंद्रों से उठाव व भंडारण व्यवस्था की समीक्षा बैठक रविवार को अतिरिक्त कलक्टर शहर आर डी मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पुलिस, सहकारिता, मंडी समिति, एफसीआई, राजफैड, सेंट्रल वेयर हाउस के अधिकारी एवं ट्रक यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अतिरिक्त कलक्टर शहर ने कहा कि जिले में खरीद केंद्रों से गेंहू, सरसों व चना का उठाव समय पर किया जाकर वेयर हाउस में समय पर भंडारण किया जावे जिससे चैन सिस्टम बना रहे। उन्होंने कहा कि खरीद केंद्रों से उठाव के लिए स्थानीय ट्रक यूनियन से समन्यवय कर इस प्रकार की व्यवस्था करें की अन्य जिलों से आने वाले माल को भी भंडारण के लिए इंतजार नही करना पड़े। उन्होंने सेंट्रल वेयर हाउस पर भंडारण व्यवस्था के लिए जिंस ट्रकों से खाली करने के लिए श्रमिक बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माल की आवक को डायन रखते हुए शीघ्रता से ट्रक खाली करवाये जावें जिससे लंबी लाइन नही लगे। उन्होंने माल उठाव व भंडारण के समय पारदर्शिता से कार्य करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त कलक्टर ने एफसीआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मॉल की आवक को देखते हुए रेलवे को अतिरिक्त रैक लगवाने की कार्ययोजना तैयार करें ताकि भंडारण की समस्या नही रहे। उन्होंने पर्याप्त संख्या में बारदाना की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

अब ये रहेगी व्यवस्था-

बैठक में निर्णय लिया गया कि सेंट्रल वेयर हाउस पर भंडारण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने व समय पर ट्रकों के खाली करने के लिए स्थान वार व्यवस्था रहेगी। वेयर हाउस प्रथम पर चना, सरसों तथा अन्य जिलों से आने वाले माल के ट्रकों को स्थान मिलेगा। वेयर हाउस द्वितीय पर कोटा व सांगोद से आने वाले ट्रकों का माल खाली होगा। वेयरहाउस तृतीय पर सुल्तानपुर, इटावा व रामगंजमंडी से आने वाले ट्रकों का माल खाली होगा।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक संजय शर्मा, डीआर कॉपरेटिव अजयसिंह पंवार, राजफैड के नरेश शुक्ला, सेंट्रल वेयर हाउस के विश्वनाथ मीना, प्रदीप जोशी, एफसीआई के जस्तुराज, ट्रक यूनियन के सत्यभानसिह, केशवसिंह, मनरूप गुर्जर सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page