top of page

वकील की जली हुई लाश मिली जेवरात के लिए हत्या की आशंका


ree

सोजत में तालाब किनारे मिला बिलाड़ा के अधिवक्ता का शव

पाली, 28 मई (हि. स.)। बिलाड़ा तहसील के एक अधिवक्ता नारायण सिंह राठौड़ का शव गुरुवार को जिले के सोजत क्षेत्र स्थित एक तालाब में मिला। उनकी कार सडक़ किनारे जली अवस्था में मिली हैं, जबकि उनके शव के हाथ-पैर बांधे हुए थे। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में अधिवक्ता के हत्या की आशंका जताते हुए जांच की दिशा उसी तरफ केन्द्रित की गई है।

पुलिस के अनुसार बिलाड़ा के रहने वाले अधिवक्ता नारायण सिंह राठौड़ बुधवार से लापता थे। कुछ लोगों ने उन्हें कार से बुधवार को अटबड़ा की तरफ जाते देखा था। इसके बाद गुरुवार को पाली जिले के चावंडिया के समीप उनकी कार जली अवस्था में मिली। बुधवार शाम से ही परिजन उनके मोबाइल पर फोन कर रहे थे, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया जा रहा था। ऐसे में पुलिस ने बीती रात ही पुलिस को सूचना दे दी थी।

सोजत पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली थी कि एक शव प्राचीन तालाब किनारे पड़ा है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। शव की पहचान अधिवक्ता नारायण सिंह के रूप में हुई। शव के दोनों पांव रस्सी से बंधे हुए थे। परिजनों ने पुलिस को दी गुमशुदगी में लिखवाया था कि अधिवक्ता नारायण सिंह हमेशा एक किलो वजनी सोने की चैन समेत अन्य जेवरात पहने रखते थे, लेकिन शव पर कोई जेवरात नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस की प्रारम्भिक जांच में यह अंदेशा लगाया गया है कि लूट के इरादे से उनकी हत्या की गई है। इसके बाद शव यहां लाकर फेंक दिया गया। पुलिस अब उनके मोबाइल की कॉल डिटेल तथा तकनीकी संसाधनों की मदद से हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page