शादी के बाद किसी और पर दिल आ जाए तो ऐसे में क्या करें
- anwar hassan
- Jul 6, 2020
- 2 min read

अट्रैक्शन एक ऐसी चीज है, जो किसी को कभी भी हो सकती है। जरूरी नहीं है कि यह आपको शादी से पहले हो। शादी के बाद भी आपको किसी से अट्रैक्शन हो सकती है। कई बार इसके कारण आपकी हैप्पी मैरिड लाइफ और करियर भी खराब हो सकता है। वहीं यह चीज न तो उस के लिए अच्छा है और न ही उसकी फैमिली के लिए। वहीं किसी से अट्रेक्शन होने के कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप इस बात से परेशान हैं कि जब शादी के बाद किसी से अट्रेक्शन हो जाए तो क्या करें।
अट्रेक्शन कई लाइफ खराब कर सकती है
सबसे पहले आप यह जाननें की कोशिश करें कि अट्रेक्शन होने के पीछे का कारण क्या है। ऐसे में खुद को कंट्रोल करना पहला कदम है। वहीं अगर ऐसा आपके और आपके पार्टनर के बिगड़ते के कारण हो रहा है, तो सबसे पहले उसे सुलझाने की कोशिश करें। किसी दूसरे शख्स की तरफ जाने से बेहतर है कि आप अपना पुराना रिश्ता संभालें और अपनी जिम्मेदारियों को समझें। आपकी कुछ देर की अट्रेक्शन कई लाइफ खराब कर सकती है।
बार बार कहें ये बात
खुद को बार बार यह समझाते रहें कि जो आप कर रहे हैं। वो सही नहीं है। कई बार आपको किसी और से अट्रेक्शन तब होने लगती है, जब आप सोचतें हैं कि किसी और से रिलेशन रखने में कोई बुराई नहीं है। यह मन में ख्याल न लाएं कि यह अट्रैक्शन आपको खुशी दे रहा है। आपतकी छोटी सी गलती आपकी मैरिज लाइफ को बरबाद कर सकती है। इसका बुरा असर आपके बच्चों पर भी पड़ सकता है।
आगे का सोचें
जब आपको किसी से अट्रैक्शन होता है तो आप उससे नजदिकियां भी बढ़ाने की कोशिश करेंगे। वहीं याद रखिए एक बार बात आगे बढ़ गई तो वापस पीछे आना आपके लिए बहुत ही मुश्किल होगा।
Comentários