घरेलू उड़ानें 25 मई से / वेब चेक-इन के बाद एयरपोर्ट पर एंट्री मिलेगी, फ्लाइट में खाना नहीं मिलेगा
- Rajesh Jain
- May 22, 2020
- 1 min read
नई दिल्ली. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि 25 मई से कुछ डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने आज पैसेंजर और एयरपोर्ट ऑपरेटर्स के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) भी जारी कर दिया है। 14 साल तक के बच्चों को छोड़ बाकी सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी होगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी गाइडलाइन जारी की हैं।
उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि शुरुआत में एक तिहाई उड़ानें ही शुरू की जाएंगी। एक बार शुरुआत करने के बाद 4-5 दिन देखेंगे, हालात सही लगे तो 10-15 फीसदी और बढ़ा देंगे। घर से रवाना होने से लेकर एयरपोर्ट पर एंट्री और बोर्डिंग तक की गाइडलाइंस को ग्राफिक्स के जरिए समझिए-































































































Comments