top of page

अगर करनी है आपको हवाई यात्रा तो ध्यान रखिए निम्न बातों का


ree

नई दिल्ली: अगले सोमवार यानी 25 मई से एयरपोर्ट्स खुलने वाले हैं. फ्लाइट्स चालू हो जाएंगे, लेकिन कोरोना (Corona) संक्रमण और लॉकडाउन (Lockdown) के बाद की जिंदगी में आप बहुत सारे बदलाव देखने वाले हैं. इसमें भी एक गंभीर बात ये है कि ये बदलाव अब लंबे समय तक रहेंगे. इनमें सबसे पहला होगा एयरपोर्ट. आइए बताते हैं कौन से बड़े बदलाव होंगे एयरपोर्ट खुलने पर...


एयरपोर्ट में ये चीजें होंगे जरूरी... - एयरपोर्ट में प्रवेश के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य, बिना आरोग्य सेतु ऐप के एंट्री नहीं होगी - 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य नहीं - एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी - आरोग्य सेतु ऐप में जिन यात्रियों का Green Signal नहीं दिखेगा, उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा


वो सर्विस जो अब नहीं मिलेंगे एयरपोर्ट में - प्रस्थान और आगमन पर ट्रॉली का इस्तेमाल कम से कम किया जाएगा - सिर्फ जिन्हें बहुत ज्यादा जरूरत होगी वही ट्रॉली का इस्तेमाल कर सकेंगे - एयरपोर्ट टर्मिनल व लाउंज  में अखबार और मैगजीन रखने की इजाजत नहीं

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page