उदयपुर एयरपोर्ट 25 से पुन: होगा शुरू
- pradeep jain

- May 23, 2020
- 1 min read

उदयपुर, 23 मई (हि.स.)। कोरोना बचाव के लिए लम्बे लॉकडाउन के बाद उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर भी 25 मई से चहल- पहल शुरू होने जा रही है। घरेलू उड़ानों का आवागमन शुरू हो जाएगा।
इससे पहले, शनिवार को चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने एयरपोर्ट का दौरा किया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन जोशी ने बताया कि अभी मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर और नई दिल्ली के लिए नियमित उड़ानें उपलब्ध होंगी। इनका धीरे धीरे विस्तार होगा। उपस्थित एयरपोर्ट अथॉरिटी अधिकारी एवं सुरक्षा अधिकारियों ने सांसद जोशी को अवगत कराया कि अब एयरपोर्ट पर अधिक सावधानी बरतकर एवं निर्धारित शारीरिक दूरी का ध्यान रखकर ही संचालन होगा। सभी यात्रियों को सुरक्षा उपाय ध्यान में रखकर ही यात्रा करनी चाहिए। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग, सेनिटाइजेशन, मास्क आदि चिकित्सकीय उपाय भी होंगे। इस अवसर पर सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा, एयरपोर्ट डॉयरेक्टर योगेश कुमार भोजक उपस्थित थे।























































































Comments