आज अजमेर जिले में कोराना विस्फोट
- Desh Ki Dharti

- Jul 14, 2020
- 1 min read

अजमेर शहर के पहाड़गंज में मिले 5 पॉजिटिव उसके अलावा अजमेर के ही बीके कौल नगर और ज्ञान विहार में एक-एक ब्यावर में दो ,किशनगढ़ में भी दो लोग हुए कोरानाथ संक्रमण का शिकार।
जिले में लगातार कोराना संक्रमित पोजेटिव का आना प्रशासन की नींद को उड़ाये हुए है,वंही जिले के वाशिंदे भी इस बढ़ती महामारी के प्रकोप से खासा चिंतित है।
अब जनता को अपनी जागरूकता को बढ़ाने के साथ कोराना प्रोटोकॉल के तहत सोशियल डिस्टेंसिग की पालना,मास्क की अनिवार्यता व बिना कार्य धर से बाहर न निकलने पर जोर देना होगा।
ब्याबर
नगर में कोराना संक्रमण पोजेटिव मामलों का आने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है,विगत एक पखवाड़े से कोराना संक्रमण के पोजेटिव मामले लगातार आने से जनता के साथ प्रशासन की चिंता को बढाये हुए है।
मंगलवार को मिले दो पोजेटिव शहर के पिपलिया बाजार क्षेत्र से है।क्षेत्र के वाशिंदे 67 वर्षीय पुरुष व 57 वर्षीय महिला है।
फिलहाल दोनो के कोराना संक्रमण के कारणों का खुलासा नही हुआ है।
शहर में सतत मिल रहे कोराना के मामले से अब जनता को खासा जागरूक रहने की दरकार है।सोशियल डिस्टेंसिग व मास्क की अनिवार्यता की पालना को अमल में लाने की विशेष जरूरत है।प्रशासन को भी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए आमजन से कोराना संक्रमण से बचने के उपायों की पालना पर सख्ती से पेश आना होगा।
प्रकाश जैन























































































Comments