जयपुर के युवा डॉ आकाश शर्मा ने एम्स दिल्ली किया टॉप
- anwar hassan

- Jun 30, 2020
- 1 min read

जयपुर। किसी खास परिचय के मोहताज नही है डॉ आकाश,अपनी काबलियत का लोहा मनवाया। डीएम, नियोनेटोलॉजी एग्जिट एग्जाम किया टॉप। डॉ आकाश शर्मा गोल्ड मेडल से नवाजे जाएंगे ,श्री शर्मा के एम्स दिल्ली टॉप करने पर उनको देश भर से मिल रही है जोरदार बधाइयां व शुभकामनाएं,जे के लोन अस्पताल के पूर्व अधीक्षक सेवा व सरलता की प्रतिमूर्ति डॉ एस डी शर्मा ने अपने सुपुत्र कीदीर्घ सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उसे सेवा भावना को प्राथमिकता देने की नसीहत दी।गुलाबी नगरी जयपुर में डॉएस एस के शर्मा के आवास पर डॉ आकाश व डॉ एस डी शर्मा को बधाई देने वालो का तांता,इस सम्मान व बहुमान को पाकर शर्मा परिवार है पुलकित व प्रफुल्लित । विदित रहे किजयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से ली थी डिग्री।























































































Comments