top of page

राजस्थान में लू की चेतावनी, मुंबई-गुजरात में बारिश का अलर्ट


ree

मॉनसून के रफ्तार पकड़ने के बाद भी उत्तर भारत में तापमान फिर से बढ़ने लगा है. वहीं, कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान के कई जिलों में अगले 24 घंटे तक लू यानी गर्म हवाएं (Heat Waves) चलने की चेतावनी दी गई हैं. यहां सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान बीकानेर में सबसे अधिक 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते मॉनसून (MONSOON) की रफ्तार धीमी रहेगी. इसके बावजूद मुंबई समेत महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक कोंकन और मुंबई में मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना (Weather Forecast Updates) है.


एक तरफ मौसम की मार से लोग बेहाल हैं और बढ़ता तापमान लोगों के पसीने निकाल रहा है तो वहीं गुजरात में मौसम कहर बरपा रहा है. गुजरात में झमाझम बारिश (HEAVY RAIN) के बीच गिरी बिजली के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है.


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि मॉनसून दक्षिण गुजरात के सभी जिलों, सौराष्ट्र क्षेत्र, दीव और उत्तरी गुजरात के अहमदाबाद, खेड़ा, आणंद, पंचमहल, दाहोद और कच्छ जिले के कुछ हिस्सों समेत कांदला तक पहुंच गया है. मॉनसून की प्रगति के कारण सोमवार सौराष्ट्र क्षेत्र में काफी बारिश हुई.


इस बीच, गिर सोमनाथ जिले में बिजली गिरने से सोमवार को 2 मछुआरों समेत 3 लोगों की मौत हो गई. विभाग के मुताबिक, आने वाले 2 दिन के दौरान सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के अलावा राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 'सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में 18-19 जून को भारी से बहुत भारी बारिश होगी.'

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page