जुमातुलविदा की नमाज घरों से की गई अदा, कोरोना वायरस के खात्मे और अमन-चैन की मांगी दुआ
- anwar hassan

- May 23, 2020
- 2 min read

जयपुर 22 मई (हि.स.)। रमजान मुबारक के आखिरी जुमे के मौके पर शुक्रवार को जुमातुलविदा की नमाज अदा की गई। लॉकडाउन की वजह से यह पहला मौका हुआ जब अलविदा जुमे की सामूहिक नमाज जामा मस्जिद से अदा नहीं की गई,बल्कि रोजेदारों ने मस्जिदों के बजाय घरों में नमाज अदा की। इस दौरान मस्जिदों में उलेमाओं ने मुकद्दस की हिफाजत और कोरोना वायरस के खात्मे और अमन-चैन की दुआएं मांगी। कोरोना संंक्रमण के कारण इस बार परकोटे के बाजार बंद होने से ईद का बाजार गुलजार नहीं हो पाया। ऐसे में मुस्लिम समाज ने ईद का पर्व घर से सादगी से मनाने का निर्णय लिया। नए कपड़ों से लेकर टोपियां, चूडियां, सलवार कुर्ता नहीं खरीदी गई, वहीं सिवइयों, खिजूर और ड्राइफूटस का स्वाद भी फीका रहा। जामा मस्जिद के इमाम और खतीब मुफ्ती सय्यद अमजद अली ने कहा कि कुरआन का सबसे पहला सबक तालीम और शिक्षा है इसलिए बच्चों को बेहतर तालीम दिलाए। हमें दीन और दुनिया दोनों की तरक्की के लिए तालीम में आगे आना होगा। ईद की नमाज भी सोशल डिस्टेसिंग के साथ घरों में अदा करे। ईद की नमाज से पहले 45 रुपए सदकाए फित्र अदा करें। राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.खानू खान बुधवाली ने आखिरी जुमे और ईद के पर्व की प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी। उन्होंने सभी वक्फ कमेटियों के पदाधिकारियों और समाज के प्रबुद्धजनों से सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया। आगे भी इसी तरह जिम्मेदारियों को बखूबी निर्वहन की अपील की। राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने ईद की नमाज घर से कैसे अदा करे इस पर वीडियो संदेश बनाकर सोशल नेटवर्क और कई वाटसएप समूहों में साझा किया। शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली एमएम तकवी ने कहा कि लॉकडाउन की पालन करें खरीददारी न करें बल्कि पर रहकर नमाज अदा करें और जरूरतमंदों की मदद करें। सेंट्रल हिलाल कमेटी संयोजक चीफ काजी खाली उस्मानी ने बताया कि शनिवार शाम को यदि चांद नजर आया तो ईद उल फितर का पर्व 24 मई को होगा और चांद नहीं दिखा तो 25 मई को ईद होगी।























































































Comments