देश की सुरक्षा पर पूरा देश एक है अमित शाह
- Desh Ki Dharti

- Jun 20, 2020
- 2 min read

लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की, जिसमें सभी दलों ने चीन से निपटने में केंद्र सरकार का साथ देने की बात कही। गृह मंत्री अमित शाह ने मीटिंग के बाद ट्वीट में कहा कि जब भी देश की सुरक्षा की बात आती है, तो पूरा देश एक होता है। यह आज की ऑल-पार्टी मीटिंग से भी यही संदेश मिला। सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल नेता ममता बनर्जी ने कहा कि भारत इस संकट की लहर से हर हाल में एक होकर निकलेगा। ममता ने कहा कि चीन को सबक सिखाने का समय आ चुका है।लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की, जिसमें सभी दलों ने चीन से निपटने में केंद्र सरकार का साथ देने की बात कही। गृह मंत्री अमित शाह ने मीटिंग के बाद ट्वीट में कहा कि जब भी देश की सुरक्षा की बात आती है, तो पूरा देश एक होता है। यह आज की ऑल-पार्टी मीटिंग से भी यही संदेश मिला। सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल नेता ममता बनर्जी ने कहा कि भारत इस संकट की लहर से हर हाल में एक होकर निकलेगा। ममता ने कहा कि चीन को सबक सिखाने का समय आ चुका है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि न तो किसी ने हमारे क्षेत्र में घुसपैठ की है और न ही किसी चौकी पर कब्जा किया है। हमारे बलों को देश की रक्षा के लिए जो करना चाहिए, वो कर रहे हैं, चाहे जवानों को तैनात करना हो, कार्रवाई करना हो या जवाबी कार्रवाई करना हो। उनके मुताबिक, नवनिर्मित बुनियादी संरचनाओं की वजह से, खासतौर पर एलएसी के आसपास हुए निर्माण से हमारी गश्त की क्षमता बढ़ी है।
इसी बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान शुक्रवार को साफ किया है कि भारत और चीन के बीच हुई खूनी झड़प के वक्त खुफिया तंत्र में किसी प्रकार की भी नाकामी नहीं थी। दरअसल, बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय और चीनी सैनिकों की बीच हिंसक झड़प को लेकर पूछा था कि क्या यह खूफिया तंत्र की नकामी थी। उन्होंने यह भी कहा था- एलएसी पर तनाव कम करने के लिए हम बातचीत के सभी रास्तों का इस्तेमाल करने में विफल रहे, कीमती समय गंवाया और जिसके परिणामस्वरूप 20 जाने गंवानी पड़ी।
बता दें कि वर्चुअल ऑल पार्टी मीटिंग के दौरान 20 में से अधिकतर दलों ने सरकार का समर्थन किया। 20 में से ज्यादातर दलों ने कहा कि इस घड़ी में हम एक हैं और केंद्र के साथ हैं। हालांकि, कांग्रेस अलग-थलग नजर आई। ऐसा तब हुआ, जब महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी एनसीपी के शरद पवार ने सरकार का समर्थन किया।























































































Comments