मानव अपनी शक्ति का रचनात्मक उपयोग करें , अमृत मुनि
- Desh Ki Dharti

- Jun 15, 2020
- 1 min read

ब्याबर,15 जून
श्रमण संघ के उपप्रवर्तक ,वरिष्ठ जैन संत,ज्योतिष सम्राट अमृत मुनि जी महाराज ने अपना जेतारण पावन धाम में अल्पकालीन प्रवास पूर्ण कर निकटवर्ती गांव झाला की चौकी पहुंचे।
मुक्ता मिश्री के सज्जन राज गुलेच्छा के अनुसार उपप्रवर्तक अम्रत मुनि अपने सहयोगी संत अखिलेश मुनि,डॉ वरुण मुनि व वैरागी सौरभ व श्रेयांश के साथ मरुधर केसरी मिश्रीमल जी महाराज की पुण्य स्थली जेतारण पावन धाम से पैदल विहार कर यंहा पहुचे।विहार यात्रा में पावन धाम महामंत्री माणकराज डागा ब्याबर जैन समाज अध्यक्ष प्रकाश चंद मेहता, प्रदीप डागा राजेन्द्र कुकलोल सहित श्रावक साथ थे।
प्रकाश जैन के अनुसार ब्याबर के समीपवर्ती गांव झाला की चौकी में जैन सन्तो की अगुवाई समाज सेवी राजेन्द्र कुकलोल ब्याबर जैन समाज प्रमुख प्रकाश चंद मेहता सहित श्रावक व श्राविकाओ ने प्रभु महावीर,मरूधर केसरी व रूपचंद जी महाराज की जय जयकारें लगाते हुए की। श्री जैन ने बताया कि उपप्रवर्तक दो दिन यहीं प्रवास करेंगे।
मानव अपनी शक्ति का रचनात्मक उपयोग करे....
वरिष्ठ जैन संत अमृत मुनि ने धर्म चर्चा के दौरान कहा कि हम मानव है,मानवता का मन मे दीप जलाये।कर्म योग से जो कुछ मिला,उसका सम्यक उपयोग करे।हम अपनी शक्ति व धन का रचनात्मक कार्यो में उपयोग कर मानवता की मिसाल कायम करें।
उप प्रवर्तक श्री ने मौजूदा वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप के मध्य पूरे संयम से काम करे व प्रसाशन की गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन करे साथ ही जप जाप,तप व त्याग द्वारा इस महामारी से लड़ने का सफल पुरुषार्थ करें।
ब्यावर से प्रकाश जैन























































































Comments