बारां: पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
- Rajesh Jain
- Jul 3, 2020
- 1 min read

कोटा,3 जुलाई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बारां ने आज 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
परिवादी जगमोहन पुत्र प्रकाश चंद जाति ब्राह्मण निवासी केलवाड़ा जिला बारां ने 22 जून 2020 को एसीबी कार्यालय बारां में शिकायत प्रस्तुत की थी हल्का पटवारी महोदरा, तहसील शाहबाद, जिला बारां हमारी भूमि खसरा नंबर 64,58,79, 80 की पैमाइश करने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है। शिकायत का सत्यापन 23 जून को करवाया गया। शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप कार्रवाई का आयोजन किया गया।

ब्यूरो निरीक्षक ज्ञानचंद के नेतृत्व में टीम ने आज 3 जुलाई को आरोपी पटवारी रामनिवास द्वारा परिवादी से रिश्वत की राशि 10 हजार रुपये टेबल पर रखवाई गई। इशारा पाते ही ब्यूरो टीम ने राशि बरामद की और आरोपी रामनिवास (54) पुत्र छीतर लाल बैरवा निवासी गांव सातलखेड़ी थाना रामगंजमंडी जिला कोटा ग्रामीण हाल पटवारी हल्का महोदरा, तहसील शाहाबाद, जिला बारां को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध अनुसंधान किया जा रहा है।




















































































Comments