अवैध संबंधों के लिए दो लोगों ने महिला के पति को शराब पिलाकर नहर में फेंका
- anwar hassan

- Jul 16, 2020
- 1 min read

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पास दो लोगों ने अपने ही गांव के एक 28 वर्षीय व्यक्ति को शराब पिलाने के बाद नहर में फेंक दिया। इनमें से एक युवक के पीड़ित की पत्नी से अवैध संबंध थे, जिसे जारी रखने के लिए उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
कुरुक्षेत्र के आदर्श पुलिस थाने के एसएचओ सूरज चावला ने बुधवार को बताया कि दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर करते हुए बताया कि उन्होंने पहले पीड़ित को अपने साथ शराब पिलाई और फिर नशे में धुत हो जाने के बाद उसे मारने के इरादे से नहर में फेंक दिया।उन्होंने कहा कि दोनों को फिलहाल हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है क्योंकि अब तक पीड़ित का शव बरामद नहीं किया जा सका है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव बरामद होने पर दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वारदात को सोमवार देर रात अंजाम दिया गया, जब दोनों आरोपियों ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति को भाखड़ा नहर की नरवाना शाखा में फेंक दिया।























































































Comments