गांजा की खेती करने के आरोप में 01 आरोपी गिरफ्तार
- anwar hassan

- May 12, 2020
- 1 min read

बारां 11 मई। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ0 रवि ने बताया कि जिले में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए गये अभियान के तहत विजय स्वर्णकार, अति0 पुलिस अधीक्षक बारां तथा महावीर प्रसाद, वृताधिकारी बारां के सुपरविजन में थानाधिकारी बारां सदर रामभरोसी मीना, पु0नि0 मय जाप्ता थाना के थाना सदर के ईलाके ईकलेरा गांव के समीप ईकलेरा की झोंपडियां निवासी जगदीश पुत्र हीरालाल जाति केवट (कीर) से गांजा की खेती के बारेे में पूछताछ की तो उसने अपनी बाडी में गांजा उगा रखने की बात बताई जिस पर सदर थाना की टीम ने कार्यवाही करते हुये आरोपी के मकान के समीप बाडी से दो किलोग्राम अवैध गांजा के पेड बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम में प्रकरण संख्या 122/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया। मुल्जिम से अनुसंधान जारी है।























































































Comments