कोरोना कैं प में थूक कर संक्रमण फेलाने का प्रयास: युवक गिरफ्तार
- anwar hassan

- May 16, 2020
- 1 min read

जोधपुर, 16 मई (हि.स.)। पुलिस नाकों पर शहर में आने वालों लोगों की कोराना जांच कैम्प में एक युवक ने जांच कराने का विरोध करते हुए वहां थूककर संक्रमण फैलाने का प्रयास किया। डॉक्टर की रिपोर्ट पर मंडोर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। मंडोर थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहनलाल सोलंकी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वे सुबह के समय पुलिस के मंडोर क्षेत्र में स्थित नाका वन पर आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कर रहे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे पुरानी पुलिस लाइन राइकाबाग निवासी तसलीम को रोककर जांच करने को कहा गया। तब उसने जांच से इंकार करने के साथ वहां पर थूककर संक्रमण फे लाने का काम किया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।























































































Comments