बांरा तीन कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
- Desh Ki Dharti

- Jun 16, 2020
- 3 min read
कोटा,16 जून। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा ने आज मंगलवार को बारां जिले में सहरिया विकास परियोजना शाहबाद से जुड़े तीन आरोपियों वरिष्ठ सहायक आशीष शर्मा, छात्रावास अधीक्षक अजय गर्ग एवं थर्ड ग्रेड टीचर अशोक कुमार को 13 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत बिल पास करवाने की एवज में ली गई थी तथा एडीएम की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए जांच की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि परिवादी ने 17 फरवरी 2020 को एक लिखित शिकायत इस आशय की पेश की थी परिवादी मोहम्मद इदरीश मंसूरी एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल, हनोतिया,शाहबाद में कार्यवाहक प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है तथा परिवादी की पत्नी मोबिना बेगम अतिरिक्त कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी, सहरिया विकास शाहबाद के अधीन संचालित सहरिया बालिका आश्रम छात्रावास,शाहबाद में वार्डन के पद पर कार्यरत है।
परिवादी की पत्नी मोबिना बेगम के सहरिया बालिका आश्रम छात्रावास शाहाबाद के अक्टूबर 2019 से जनवरी 2020 तक के बिल पास नहीं किए गए तथा परिवादी के स्कूल में संचालित छात्रावास के बिल भी पास नहीं किए गए परिवादी के 70 हजार एवं 1 लाख 10 हजार स्कूल के आहरण--वितरण अधिकार पूर्व में परिवादी के पास थे,जो डॉक्टर महेंद्र सिंह लोढ़ा अतिरिक्त जिला कलेक्टर व परियोजना अधिकारी सहरिया विकास शाहबाद के द्वारा निरस्त कर स्वयं के पास ले लिए गए थे। जिसके लिए आरोपी आशीष कुमार शर्मा व अजय गर्ग ने स्वयं एवं महेंद्र सिंह लोढ़ाN एडीएम के लिए रिश्वत की मांग की।
उन्होंने बताया कि परिवादी की शिकायत का 2 मार्च 2020 को गोपनीय सत्यापन करवाया गया तो शिकायत की पुष्टि हुई तथा परिवादी के छात्रावास के बिल पास करने वाले स्कूल के आहरण--वितरण अधिकार परिवादी को वापस दिलवाए जाने तथा परिवादी की पत्नी मोबिना बेगम वार्डन के छात्रावास के अक्टूबर 2019 से जनवरी 2020 तक के बिल पास करने की एवज में आरोपी गण आशीष कुमार शर्मा वरिष्ठ लिपिक तथा अजय गर्ग वरिष्ठ अध्यापक द्वारा स्वयं एवं महेंद्र सिंह लो'ढ़ा एडीएम तथा ट्रेजरी शाहाबाद के ए टी ओ के लिए कुल 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग का सत्यापन हुआ। इसके पश्चात आरोपी आशीष कुमार शर्मा ने अशोक कुमार शर्मा के मार्फत 12 हजार रुपए प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन होने के पश्चात 16 जून 2020 को ट्रैप कार्यवाही का आयोजन किया गया। आरोपी आशीष शर्मा ने परिवादी को शेष रिश्वत की राशि अन्य आरोपी अशोक कुमार शर्मा को देने के लिए कहा। इस पर एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल हनोतिया शाहबाद में आरोपी अशोक कुमार शर्मा अधीक्षक ने परिवादी से 13 हजार रुपए प्राप्त किए। ब्यूरो टीम ने आरोपी अशोक कुमार शर्मा के पास से रिश्वत की राशि बरामद की और आरोपी आशीष शर्मा, अशोक कुमार शर्मा एवं अजय गर्ग को गिरफ्तार किया।
--- एडीएम की भूमिका संदिग्ध --
एएसपी ठाकुर चंद्रशील बताया कि शिकायत के सत्यापन के दौरान 2 मार्च 2020 को डॉ महेंद्र सिंह लोढ़ा अतिरिक्त जिला कलेक्टर व परियोजना अधिकारी सहरिया विकास शाहाबाद एवं परिवादी के मध्य हुई वार्ता में एडीएम ने रिश्वत राशि के संबंध में वार्ता की। जिस कारण डॉक्टर महेंद्र सिंह लोढ़ा की भूमिका को संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है।
--ट्रैप कार्रवाई करने वाली टीम--
उन्होंने बताया कि ब्यूरो पुलिस निरीक्षक अजीत बगडोलिया के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक दलबीर सिंह,पुलिस निरीक्षक रमेश चंद, कॉन्स्टेबल भारत सिंह,दिलीप सिंह,नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, मनोज, हेमंत सिंह, दिलीप कुमार, शक्ति सिंह एवं अब्दुल सत्तार की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
























































































Comments