बारां: ICICI बैंक से व्यापारी के 31.5 लाख रु. अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया
- Rajesh Jain
- Jul 20, 2020
- 1 min read

बारां 20 जुलाई । आईसीआईसीआई बैंक चार मूर्ति चौराहे पर अभी-अभी हुई 31 लाख रुपए की लूट । प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई 16- 17 साल का बच्चा पैसों से भरा बैग लेकर हुआ फरार । पुलिस आरोपी को ढूंढने में जुटी ।
जानकारी के अनुसार किराना व्यापार संघ के वरिष्ठ व्यवसाई हेमंत ट्रेडिंग कंपनी का आज आईसीआईसीआई बैंक परिसर के अंदर से 31 लाख 50 हजार रु. का बेग अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया है ।
इसके विरोध में किराना व्यापार संघ द्वारा पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है । किराना व्यापार संघ द्वारा घटना करने वाले अपराधियों की शिघ्र पकड़ कर पैसे बरामद करने की मांग की है ।























































































Comments