कोटा में जमकर बरसे मेघ
- anwar hassan

- Jun 25, 2020
- 2 min read

कोटा। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने समय से एक दिन पहले बुधवार को राजस्थान में दस्तक दे दी है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के राज्य में प्रवेश करने की सामान्य तिथि 25 जून है। अनुकूल परिस्थितियों के कारण मानसून ने राज्य के दक्षिणी जिलों बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ होते हुए पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर और पाली तक दस्तक दे दी। पूर्वी राजस्थान के 12 जिलों सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा, अजमेर तथा सवाईमाधोपुर जिलों के कुछ भागों में भी मानसून की बौछारें गिरी। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक शिव गणेश ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने राजस्थान में प्रवेश कर लिया है और कुल मिलाकर 14 जिलों में छा गया है। चार जिलों के कुछ हिस्सों में मानसून की आंशिक दस्तक महसूस की गई है। दोहपर 12 बजे बाद आसमान में घनघोर बादलों के छाए जाने के बाद मानसून ने राजस्थान के दक्षिणी जिलों से प्रवेश किया और पश्चिम की ओर बढ़ा। रफ्तार से आए दक्षिण-पश्चिम मानसून ने पहले ही दिन आधे राजस्थान को भिगो दिया। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 17 सालों में पहली बार मानसून इस साल निर्धारित समय से पहले आया है। 2019 तक प्रदेश में मानसून आने की तिथि 15 जून थी। इस दौरान दो बार मानसून तय समय पर आया। मौसम विभाग ने गुरुवार को राजधानी जयपुर, चित्तौडगढ़़़, राजसमंद, बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, उदयपुर और प्रतापगढ़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि यहां अत्यधिक बारिश की संभावनाएं बनीं हुई है। डूंगरपुर, सिरोही, पाली और बाड़मेर में भारी बारिश हो सकती है। कोटा में बुधवार शाम झमाझम बारिश हुई। इससे सडक़ों पर पानी बह निकला। इससे पहले सुबह से उमस भरी गर्मी रही। दोपहर बाद काली घटाएं छाई और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। साढ़े पांच बजे तक करीब 13.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। बूंदी जिले में बुधवार शाम को तेज बौछारें पड़ी। बुधवार को शाम पांच बजे तक बूंदी में 22, हिण्डोली में 24 एमएम बारिश दर्ज की गई। चित्तौडगढ़़ शहर समेत बेगूं क्षेत्र में शाम 5 बजे बाद रिमझिम बारिश शुरू हुई। जिले के बेगूं में दिन में मानसून मेहरबान हुआ और तेज बारिश से सडक़ों पर पानी भर गया। जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार बेगूं में सुबह 8 से शाम 5 बजे के मध्य 89 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।























































































Comments