top of page

बारिश की बौछारों से गिरा रात का तापमान


ree

जयपुर, 21 जून (हि.स.)। प्रदेश में लू का दौर थमने के बाद अब मानसून पूर्व बारिश का दौर शुरू हो गया है। आसमान से बरस रहे अंगारों पर राहत की बौछारें गिरने से गर्मी के तेवर थोड़े नर्म पड़ गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में प्रदेश के 11 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में दिन में पारा औसत तापमान से ज्यादा रहा। बीती शाम प्रदेश में फिर से मौसम बदला और अंधड़ के साथ तेज बौछारें गिरने पर मौसम का मिजाज बदल गया। रात के तापमान में गिरावट हुई, लेकिन बौछारों से उमस बढ़ गई। शनिवार रात हाड़ौती व मारवाड़ अंचल के कई इलाकों में धूलभरी हवा चली। देररात कई इलाकों में तेज बौछारें भी गिरी। बीती रात माउंट आबू में 18, वनस्थली में 23.3, जयपुर में 25.6, अलवर में 25.6, बूंदी में 27.5, चित्तौडगढ़़ में 28.1, डबोक में 28.2, भीलवाड़ा में 28.4, सवाई माधोपुर में 28.6, कोटा में 28.8, जैसलमेर में 29.2, अजमेर में 29.2, पिलानी में 29.3, चूरू में 29.6, बाड़मेर में 29.9, जोधपुर में 31, श्रीगंगानगर में 31.5, बीकानेर में 32.5 तथा फलोदी में 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। रविवार सुबह अलवर, भरतपुर, करौली और दौसा जिले में घने बादल छाए रहे और धूलभरी हवा चली। जयपुर में रविवार सुबह छितराए बादलों की आवाजाही रही।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page