top of page

कर्ज से मुक्ति दिलाता है बारिश का पानी


बारिश नया उत्साह लेकर आती है। फुहारें मन को सुकून पहुंचाती हैं साथ ही धरती मां को भी हराभरा कर देती है। वास्तु में भी बारिश से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से जीवन में आ रही बाधाओं को बारिश का पानी दूर कर सकता है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।

वास्तु में माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति कर्ज को लाख प्रयास करने के बाद भी उतार नहीं पा रहा है तो बारिश का पानी उसे कर्ज की स्थिति से बाहर निकाल देगा। इसके लिए एक बाल्टी में बारिश का पानी जमा करें और इस पानी में दूध डाल दें। भगवान का स्मरण कर इस पानी से स्नान करें। ऐसा करने से सिर से कर्ज का बोझ उतर जाएगा। अगर व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा है तो पीतल ‌के बर्तन में बारिश के पानी को एकत्र कर मां लक्ष्मी का इस जल से अभिषेक करें। घर में अगर आर्थिक तंगी बनी रहती है तो इसके लिए मिट्टी के घड़े को बारिश के पानी से भरकर घर में उत्तर दिशा में रख दें। ऐसा करने से घर से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है। एक कटोरी में बारिश का पानी भरकर छत पर रख दें और धूप लगने के बाद पानी को भगवान का नाम लेकर आम के पत्तों पर छिड़क दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन की वृद्धि होती है। बारिश के पानी को एक कांच की बोतल में भरकर बेडरूम में रखने से दांपत्य जीवन में मधुरता आती है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page