शाही खानदान की बहुएं हैं यह बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियाँ
- anwar hassan
- Jun 27, 2020
- 1 min read

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां अब शादी कर चुकी है किसी ने बॉलीवुड अभिनेताओं से ही शादी की है तो कोई बड़े राजघरनो की बहुएं बनी है।
आज हम आपको उन अभिनेत्रियों से मिलवाने जा रहे है जो शाही खानदान की बहुएं बनी है और बॉलीवुड में भी ये अपनी तगड़ी पहचान बनी चुकी है दिखने में ये सभी एक से बढ़कर एक है।
सबसे पहले बात करते है करीना कपूर खान की इन्होने बॉलीवुड के नवाब सैफअली खान से शादी की है और इसी के चलते करीना नवाब पटौदी खानदान की बहू है और ये काफी रहीश है।
सागरिका घाटगे ने भारतीय टीम के खियलडी जहीर खान से शादी की है जाहिए एक राजघराने से ताल्लुख रखते है।
आयशा टाकिया बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री रह चुकी है इन्होने 2009 में राजनीति आबू असिम आज़मी के बेटे से शादी की है इनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है।
Comments