top of page

ब्यावर आज पुनः बन्द हुआ पाली बाजार


ree

ब्याबर,26 मार्च

ब्याबर शहर की पूरी यातयात व्यवस्था भगवान भरोसे है,नगर के प्रमुख सभी बाजारों में निरन्तर बढ़ते ठेले वालो ने इस समस्या को ओर बढ़ा दिया है,सभी बाजारों में चारों ओर जंहा देखो मुख्यमार्ग के दोनों ओर इन्होंने अपना अखाड़ा जमा रखा है।कहीं तो हालात यह है कि व्यापारियों की दुकान के आगे ये खड़े होकर उनके तमाम रास्तों को भी बन्द करने में भी नही हिचकाते, इसी गम्भीर समस्या को लेकर नगर के प्रमुख बाजार पाली बाजार के व्यापारियों ने आज एक जुट होकर ठेले वालो के अतिक्रमण व आये दिन दादागिरी व हठगर्मिता के विरोधस्वरूप किया बाजार को बंद।

ठेले वाले व्यापारियों की दुकानों के आगे खड़े होकर करते है व्यापारियों को परेशान व व्यापार में डालते है भारी व्यवधान।

पाली बाजार का पूरा क्षेत्र चांगगेट से लेकर एकता सर्कल सब्जी वालो व ठेले वालों के जबरदस्त अतिक्रमण की चपेट में।

बाजार बंद होने की व व्यापारियों द्वारा दुकानें बंद करने की खबर की भनक जैसे ही सिटी थाना में लगी,लगभग आधे धंटे बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची व व्यापारियों से मिला व वस्तुस्थिति से अवगत होकर उनकी पीड़ा को सुना।सिटी थाना कोतवाल श्री रामेन्द्र सिंह हाड़ा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए व्यापारियों को यह भरोसा दिलाया व आश्वासन दिया कि बहुत जल्दी व्यवस्था सुधरेगी,आप निश्चित रहे,मैं शहर का कोतवाल हूँ।मेरा पहला कार्य शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम करना व नगर के सभी व्यापारियों की पीड़ा को सुनना व समस्याओं से निजात दिलाना। इस आश्वासन के बाद व्यापारियों ने सिटी थाना प्रभारी श्री हाड़ा का आभार जताते हुए बाजार खोला।

विदित रहे कि पिछले तीन दिनों में पाली बाजार आज पुनः दूसरी बाद बन्द हुआ है।

पिछले तीन दिनों में दूसरी बार बन्द हुआ यह बाजार,ब्याबर,26 मार्च

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page