ब्यावर में आज फिर हुआ कोराना विस्फोट, पति पत्नी सहित 4 मिले संक्रमित
- Rajesh Jain
- Jul 7, 2020
- 2 min read

ब्यावर 7 जुलाई । ब्यावर में आज एक साथ पति पत्नी सहित चार कोराना संक्रमित पोजीटिव के मामले पाए गए । इन मामलों में तीन लोगों का कनेक्शन सूरजपोल गेट विवाह समारोह से है ।
आज मिले 4 कोराना पोजीटिव में से पति-पत्नी आजाद नगर क्षेत्र से है, तो एक मामला छावनी क्षेत्र से 40 वर्षीय युवक का है, वही एक मामला गोपाल जी मोहल्ला का 39 वर्षीय युवक है, जहां यह 39 वर्षीय युवक पिछले कई दिनों से बुखार व श्वास की बीमारी से पीड़ित था । वंही पति व पत्नी सहित 40 वर्षीय युवक का कनेक्शन सूरजपोल गेट विवाह समारोह से है ।
ब्यावर में पिछले दिनों से निरन्तर कोराना संक्रमण के पोजीटिव मामलो के आंकड़ो में तेजी से बढ़ोतरी होने से व लगभग अधिकतर मामलों का सूरजपोल गेट के विवाह समारोह से सीधा कनेक्शन नगर की वाशिंदों व प्रशासन को चिंता को गहरा किये जा रहा है। अब कोराना संक्रमित पोजीटिव का आंकड़ा 101 पर पहुंच गया है । लगातार कोराना पोजेटिव मिलने पर अब आमजन को ज्यादा जागरूक होने के साथ-साथ सजग व सतर्क रहना होगा।
प्रदेश में अब सुरक्षा के लिए विलेज गॉर्ड
ब्यावर 7 जुलाई । विलेज गार्ड के चयन के लिए बनाई कमेटी, जिला एसपी की अध्यक्षता में कमेटी करेगी चयन । चयन कमेटी में एएसपी, सीओ होंगे सदस्य । 40 वर्ष से 55 वर्ष उम्र तक के होंगे विलेज गार्ड । दो वर्ष के लिए बनाए जाएंगे विलेज गॉर्ड। एक बार बनने के बाद दोबारा नहीं बनाए जाएंगे गार्ड । शारिरिक, मानसिक स्वस्थ ही बन पाएंगे विलेज गॉर्ड । गृह विभाग ने जारी की इस संबंध में अधिसूचना एसपी रखेंगे गॉर्ड के आवेदन का रिकॉर्ड । समय समय पर निर्धारित फॉरमेट में DGP को सूचना देंगे























































































Comments