बीकानेर के अस्पताल के टॉयलेट में तड़पता रहा कोरोना संक्रमित, मौत आ गई लेकिन नहीं आये डॉक्टर
- anwar hassan
- Jun 22, 2020
- 1 min read

बीकानेर, 22 जून (हि.स.)। बीकानेर संभाग मुख्यालय स्थित पीबीएम अस्पताल के कोविड सेंटर में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स की लापरवाही व संवेदनहीनता के चलते सोमवार को कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मुक्ताप्रसाद नगर के सेक्टर नंबर 14 में किराये के मकान में रहने वाले व्यक्ति को कोरोना हुआ, जो कि 16 जून को यह कोरोना संक्रमित पीबीएम अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती हुआ। जिसके पास वाले बैड पर उसकी 12 वर्षीय कोरोना संक्रमित बच्ची भी भर्ती थी। सोमवार सुबह यह संक्रमित अपने बैड से उठकर टॉयलेट करने गया। जहां गंदगी होने के कारण वह फिसलकर फर्श पर गिर गया। करीब 15-20 मिनट तक संक्रमित व्यक्ति बैड पर नहीं पहुंचा तो उसकी 12 वर्षीय बच्ची को चिंता हुई तो देखने के लिए टॉयलेट के पास गई, जहां उसके पिता फर्श पर गिरे हुए पड़े थे। उसके बाद बच्ची भागते-भागते चिकित्सक के पास पहुंची और बात बताई, जहां डॉक्टर ने इस बच्ची की बात को नजरअंदाज कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसके बाद बच्ची ने अपने मकान मालिक को कॉल किया और पूरी बात बताई। मकान मालिक ने कलेक्टर कुमारपाल गौतम को फोन पर अगवत करवाया। कलेक्टर ने तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए पीबीएम अधीक्षक डॉ मोहम्मद सलीम को फटकार लगाते हुए तुरंत कोविड सेंटर पहुंचने को कहा। पता चला है कि कलेक्टर की फटकार के बाद डॉक्टर्स की नींद उड़ी और आनन-फानन में शौचालय में अचेत अवस्था में पड़े पॉजीटिव व्यक्ति को बैड पर लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर बाद संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई।
Comments