ब्यावर में आज फिर एक पॉजिटिव
- Desh Ki Dharti
- Jul 24, 2020
- 1 min read
ब्यावर में आज सवेरे फिर आया एक कोराना संक्रमण पोजेटिव का मामला,
ब्याबर,24 जुलाई।
ब्याबर में कोराना संक्रमण रुकने का नाम नही ले रहा है।कल कोराना संक्रमण के विस्फोट में एक साथ 12 पोजेटिव मामलों के पाए जाने के बाद आज सवेरे एक मामला कोराना पोजेटिव का फिर पाया गया है।
एकेएच के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रदीप जैन के अनुसार 24 जुलाई को सवेरे मिलने वाले कोराना पोजेटिव का नाता भी शहरी क्षेत्र से ही है। आज मिले मामले का सम्बन्घ हिम्मत नगर,फतेहपुरिया दोयम क्षेत्र से है।मिलने वाली पोजेटिव 50 वर्षोय महिला है।
प्रकाश जैन,वरिष्ठ पत्रकार।
श्री नाकोड़ा फास्ट न्यूज़,ब्याबर।
Comments