ब्यावर में बुधवार सवेरे एक बार फिर हुआ कोराना का विस्फोट
- Desh Ki Dharti
- Jul 29, 2020
- 1 min read

ब्यावर,29जुलाई।
अजमेर जिले के ब्याबर शहर में कोराना संक्रमण ने गत एक पखवाड़े से बहुत ही ज्यादा तेजी से अपने पांव पसारने शुरू कर दिया है।जो नगरवासियों के साथ साथ प्रशासन की चिंता की लकीरें को बढ़ाया जा रहा है।यदि समय रहते अब भी प्रशासन की नींद नही जगी तो कुछ ही दिनों में यह नगर के विभिन्न क्षेत्रों में महामारी का रूप ले लेगा।
एकेएच अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रदीप जैन ने एक जानकारी में बताया कि बुधवार सवेरे नगर के भिन्न भिन्न इलाको से एक साथ 9 पोजेटिव मामले पाए गए।अभी मिलने वाले सभी मामले शहरी क्षेत्र से जुड़े हुए है।
श्री जैन के अनुसार इनमें 5 महिलाएं व चार पुरुष पोजेटिव पाए गए है।आज पाए गए मामलो में से 2 मामले नाथुजी का बाड़िया चांग चितार रोड़, 2 मामले अग्रसेन नगर देलवाड़ा रोड,व एक एक मामले , रामनगर कॉलोनी, चांगगेट,मसूदा रोड़, नवरंग नगर,व जमालपुरा मोहल्ला से है।
नगर में कोराना संक्रमण के पोजेटिव मामलो का पहिया थमने का नाम नही ले रहा है जो बेहद चिंताजनक है।अब आमजन को खास जागरूक होकर विशेष सावधानी बरतनी होगी तभी इस कोराना महामारी से जीत पाएंगे,वरना यह महामारी नगर के विभिन्न क्षेत्रो में अपने पांव मजबूती से जमा लेगी जो कि शहर के लिये बेहद खतरनाक होगा।
एकेएच के पीएमओ डॉ आलोक श्रीवास्तव व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रदीप जैन ने आमजन से अब कोराना प्रोटोकॉल के तहत सभी गाइडलाइन का पूर्णरूपेण पालन करते हुए अतिआवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकलने की नसीहत दी है।उन्होंने कहा की घर पर रहे सुरक्षित रहे व सजग एवम सतर्क रहें।
प्रकाश जैन
Comments