ब्यावर में फिर कोरोना ब्लास्ट
- Desh Ki Dharti

- Jul 29, 2020
- 1 min read

ब्याबर,29 जुलाई।
अजमेर जिले के ब्याबर शहर में कोराना संक्रमण के पोजेटिव मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है ।जंहा बुधवार को सवेरे कोराना विस्फ़ोट के तहत एक साथ 9 मामले आये थे।नगर में कोराना संक्रमण का तेजी से पांव पसारना नगर के वाशिन्दों की नींद को उड़ा गया है।
एकेएच अस्पताल के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी रात्रि में एक साथ सात पोजेटिव के मामले मिले है।इन सबका नाता शहरी क्षेत्र से ही है।अभी मिलने वाले पोजेटिव में चार महिलाएं व तीन पुरुष है।
सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन पोजेटिव मामलो में से सबसे ज्यादा मामले 6 एक ही इलाके से।जो 6 मामले एक ही क्षेत्र से है वह है नेहरू गेट बाहर बंगाली मिठाई वाली गली।वंही एक मामला आदर्श नगर देलवाड़ा रोड़ से है।
एकेएच के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रदीप जैन ने ब्याबर की जनता की अब विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
प्रकाश जैन























































































Comments