ब्यावर में कोरोना से दूसरी मौत
- Desh Ki Dharti

- Jun 19, 2020
- 1 min read

ब्याबर में 74 वर्षीय बुजुर्ग की कोराना से हुई मौत,
ब्याबर से जुड़े कोराना मौत के आंकड़े में यह दूसरी मौत है,इससे पहले गड़ी थोरियांन निवासी की गत दिनों मौत हुई थी।
शुक्रवार को आर्य समाज गली के समीप फर्श गली 74 वर्षीय बुजुर्ग की पोजेटिव पाए जाने के 4 दिन बाद मौत हो गई।
विदित रहे कि उक्त बुजुर्ग को प्रॉस्टेट की बीमारी के चलते 12 जून को रात में अजमेर ले गए थे।13 जून को उसे उपचार हेतु भर्ती
कर लिया था।15 जून को ऑपरेशन से पूर्व लिये गए सेम्पल में उसकी रिपोर्ट पोजेटिव पाई गई।
उक्त बुजुर्ग अजमेर के JLN अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में उपचारारत था।कोराना संक्रमित पोजेटिव पाए जाने के चार दिन बाद आज उक्त बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
प्रकाश जैन।




















































































Comments