कोराना वीरो ने निकाला ब्याबर में फ्लेग मार्च
- Desh Ki Dharti

- Jun 25, 2020
- 1 min read

ब्यावर,
ब्याबर में निकाला कोराना योद्धाओं ने निकाला फ्लेग मार्च,कोराना19 के तहत निकाली भव्य जागरूकता रैली,शाम लगभग 5 बजे सिटी थाना से उपखण्ड अघिकारी श्री संधू ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली को रवाना, नगर पुलिस मुखिया हीरालाल सैनी व नगर कोतवाल श्री रामेन्द्र सिंह हाड़ा के नेतृत्व में निकली इस दिव्य रैली का जगह जगह हुआ भावभीना स्वागत व बहुमान।
पुलिस व पुलिस मित्रो द्वारा लॉकडाउन के दौरान दी गई सेवाओ का आमजन ने किया फूल बरसाकर किया जोरदार अभिनन्दन,अभिनन्दन से हुए अभिभूत कोराना योद्धा।
विदित रहे कि वैश्विक माहमारी के दौरान पूरे देश में लगे लॉकडाउन के तहत नगर में सुरक्षा व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने में जो सहभागिता दोनों ने मिलकर निभाई, उसका आज नगरवासियों ने दिल खोलकर किया स्वागत।
पुलिस मुखिया श्री हीरालाल सैनी व नगर कोतवाल श्री रामेन्द्रसिंह हाड़ा ने शहर के प्रमुख मार्गो से आमजन को कोराना से डरने के बजाय दिया कोराना से लड़ने का दिया दिव्य संदेश,मास्क पहनने व सैनिटाइजर के उपयोग करने की दी सलाह,पुलिस मित्र माइक द्वारा मुनादी कर आमजन को दे रहे थे यह दिव्य संदेश।
प्रकाश जैन,पत्रकार।























































































Comments