ब्यावर में कोरोना का कहर जारी
- Desh Ki Dharti

- Jul 22, 2020
- 1 min read

ब्यावर 22 जुलाई।
अजमेर जिले के ब्याबर शहर में कोराना संक्रमण के पोजेटिव मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, शहर में लगातार कोराना पोजेटिव मामलो का मिलना नगरवासियों व प्रशासन की नींद को उड़ा गया है। बुधवार को अभी तक 4 मामले कोराना संक्रमण के पाए गए। एकेएच अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रदीप जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अभी मिलने वाले चार पोजेटिव केस का नाता भी शहरी क्षेत्र से ही है।उनमें से एक महिला व 3 पुरुष है।आज मिले चार मामलो में से 26 वर्षीय महिला चांगगेट क्षेत्र से, वंही55 वर्षीय पुरुष छीपा मोहल्ला बड़ा वास से, तो दो मामले अर्चना कॉलोनी से 32 वर्षीय एवम 27 वर्षीय पुरुष है।
*प्रकाश जैन























































































Comments