17 लाख की लूट के आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार
- Desh Ki Dharti

- Jun 13, 2020
- 1 min read

लूट की पूरी रकम बरामद
ब्याबर,13 जून
ब्याबर में शुक्रवार दोपहर नगर के बीचोबीच स्थित पिपलिया बाजार के सिटी टावर में व्यवसायी सुभाष खींवसरा के प्रतिष्ठान चंद्रा ज्वेलर्स के यंहा लूट की वारदात हुई थी।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ब्याबर सिटी थाना कोतवाल श्री रामेंद्र सिंह हाड़ा के नेतृत्व में जांच में जुटी पूरी पुलिस टीम ने आरोपियों से मात्र एक घण्टे के भीतर मनोवैज्ञानिक आधार पर पूछताछ कर आरोपियों को पकड़ कर लूट की सारी राशि बरामद कर जोरदार कामयाबी हासिल की है।
इतने कम समय मे अपराधियों को पकड़ने व पूरी राशि बरामद करने पर जिला पुलिस अधीक्षक जी ने सी आई श्री हाड़ा सहित पुरी टीम को अजमेर बुलाकर पीठ थपथपाई।
पुलिस की इस कामयाबी की पूरे नगर वासी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे है।
प्रकाश जैन।























































































Comments