ब्यावर की नगर परिषद में गरमाया माहौल, सेनेटरी इंस्पेक्टर मीणा को APO करने की मांग
- Rajesh Jain
- Jul 17, 2020
- 2 min read

जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपते पार्षद
ब्यावर 17 जुलाई । नगर परिषद में आज एकाएक उस वक्त माहौल गरमा गया जब भाजपा के वरिष्ठ नेता व परिषद के उपसभापति रिखब खटोड़ ने परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर के सी मीणा पर फोन पर गाली गलौच का आरोप लगाया।
जिला कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में आयुक्त व सभापति के नाम लिखे पत्र में बताया गया की यह जनता के चुने हुए जन प्रतिनिधियों व पार्षदो का अपमान किया गया ।
इससे आहत होकर नगर परिषद के पार्षदो ने एक ज्ञापन क्लेक्टर को सौंप कर उक्त अधिकारी को APO करने की मांग की है ।
ज्ञापन में उपसभापति सहित अनेक पार्षदो के हस्ताक्षर है ।
विदित रहे कि इस मामले का पार्षद पुत्र व मीणा का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है जिसमे मीणा उपसभापति को साफ गालियां बोलते हुए सुनाई दे रहे है।घटना को लेकर करीब दो घण्टे तक नगर परिषद के उपसभापति कक्ष के आस पास माहौल गरमाया रहा।
उपसभापति व पार्षद मीणा के व्यवहार से खफा, भाजपा व कांग्रेस ने दिया एकता का परिचय,मिल कर दिया जिलाधीश को ज्ञापन,
नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता व उपसभापति रिखब खटोड़ को एक पार्षद पुत्र के फ़ोन पर हुई बात में खटोड़ को गाली बोलने के मामले को आज दोपहर में जबरदस्त तूल पकड़ लिया।श्री खटोड़ के पक्ष में भाजपा व कांग्रेस के पार्षद लामबंद हो गए।नगर परिषद में दोपहर 2 बजे एकाएक माहौल गरमा गया,ओर जैसे ही उपसभापति के साथ गाली गलौच की जानकारी लगी एकएक कर पार्षद व अन्य जन प्रतिनिधियों का जमावड़ा परिषद में होने लगा।जब श्री खटोड़ ने मीणा को फोन कर अपने चेम्बर में आने को कहा तो सेनेटरी इंस्पेक्टर ने अपनी बीमारी का बहाना बनाते हुए आने से मना कर दिया।तब सभी पार्षदो ने एक राय होकर अजमेर से ब्याबर आये जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मीणा को एपीओ करने की मांग की।
मीणा ने कहा मेरे से गलती हुई है ,में इसके लिये क्षमा मांगता हूं, लेकिन नगर हित में मैं अनावश्यक दबाब व दखलंदाजी के आगे नही झुकूंगा।
वंही जब मैंने सेनेटरी इंस्पेक्टर से फोन पर उनका पक्ष जानना चाह तो उन्होंने बताया की उप सभापति मुझे मेरे कार्यो में दखल करते है बार बार अपने पद की धौंस दिखाकर नगर में हो रहे अतिक्रमण में अपना आदमी कहकर कार्यवाही नही करने का दबाव डालते है,ऐसा ही दबाब उन्होंने गत 20 दिनों से बराबर बना के रखा है, श्री मीणा ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने पार्षदा पुत्र के साथ बातचीत में अपनी खड़ी बोली के कारण उप सभापति को गाली बोली थी।इसके लिये वो क्षमा मांगते है।लेकिन शहर हित मे वो किसी व्यक्ति विशेष के दबाब में नही आएंगे।
नगर परिषद में एकाएक हुए इस घटनाक्रम से नगर की राजनीति में नया बबाल आ गया है।
प्रकाश जैन,वरिष्ठ पत्रकार























































































Comments