विधायक खरीद फरोख्त में ब्यावर के भाजपा नेता भरत मालानी SOG की गिरफ्त में
- Desh Ki Dharti

- Jul 11, 2020
- 1 min read

ब्यावर,11जुलाई।
राज्यसभा चुनाव से पूर्व सूबे की सरकार को गिराने के मामले में ब्याबर के तार जुड़े नजर आए ,शुक्रवार देर रात को SOG के अधिकारियों ने ब्यावर में डेरा डाल नगर भाजपा के वरिष्ठ नेता व राजस्थान भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष भरत मालानी को जयपुर ले गई। बताया जा रहा है कि इस खरीद फरोख्त के मामले में मालानी की काल रिकार्डिंग के आधार पर उक्त खुलासा हुआ।प्रदेश से इस मामले में जिन दो नामों का उजागर हुआ,उनमें एक नाम मालानी का भी था।
सूत्रों के अनुसार भाजपा नेता श्री मालानी से अभी जयपुर में पूछताछ की जा रही है।विदित रहे कि मालानी भाजपा के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है। उनका देश व प्रदेश के कई आला नेताओं से सीधा व अच्छा सम्पर्क था। सूबे में विधायकों की खरीद फरोख्त में 25 करोड़ के मामले में भाजपा नेता भरत मालानी की क्या भूमिका है,इस मामले को लेकर उनके काल रिकार्डिंग के आधार पर उन्हें शुक्रवार देर रात ब्याबर से हिरासत में लेकर SOG जयपुर ले गई।सूत्रों के अनुसार उनसे पूछताछ का सिलसिला जारी है।
प्रकाश जैन।























































































Comments