शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों को सरकार ने दी बड़ी राहत
- anwar hassan

- Jun 22, 2020
- 1 min read

जयपुर, 21 जून (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा संकाय के विभिन्न पाठ्यक्रमों बीएड, बीए बीएड/बीएससी बीएड एकीकृत चार वर्षीय पाठ्यक्रम, एमएड, बीएड एमएड एकीकृत तीन वर्षीय पाठ्यक्रम, बीपीएड, एमपीएड में अध्ययनरत अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों को छोडकऱ शेष कक्षाओं के विद्यार्थियों को उनकी आगामी कक्षाओं में प्रोविजनली क्रमोन्नत करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उक्त पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत जिन विद्यार्थियों ने इन्टर्नशिप पूर्ण नहीं की है, उन्हें आगामी कक्षा या सत्र में इन्टर्नशिप करने की इजाजत दे दी गई है। ऐसे विद्यार्थियों का अन्तिम परीक्षा परिणाम इन्टर्नशिप पूर्ण करने का प्रमाण-पत्र प्राप्त होने के बाद जारी करने के लिए निर्देशित कर दिया गया हैं।























































































Comments