नौ नये पाॅजिटिव आने से भीलवाड़ा में संक्रमितों की संख्या हुई 127
- pradeep jain

- May 26, 2020
- 2 min read

भीलवाड़ा, 26 मई । भीलवाड़ा में प्रवासियों के आने की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण अब संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को भीलवाड़ा में कुल 9 नये रोगी के पाॅजिटिव आने के बाद भीलवाड़ा में कुल पाॅजिटिव 127 हो चुके है। चिकित्सा विभाग का कहना है कि प्रवासियों की सघनता से की जा रही स्क्रिनिंग व सेंपल लेने से पाॅजिटिव केस बढ़ रहे है। उनका यहां उपचार हो रहा है। उनके स्वस्थ्य होने की रेटिंग भी अच्छी है। मंगलवार को ही भीलवाड़ा में 8 रोगियों को नेगेटिव आने पर चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया गया है। इनको घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है।
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राजन नन्दा व डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चांवला ने बताया कि आज जिनकी पाॅजिटिव रिपोर्ट आयी है। उनमें दमन, मुंबई व गुजरात से आये प्रवासी है। तीन दिन पहले दमन से इनोवा कार से आया युवक आज पाॅजिटिव पाया गया। गंगापुर के नांदसा का रहने वाला यह युवक वहां आइसक्रीम का व्यवसाय करता था।
इससे पूर्व आज शहर के आजादनगर, बीगोद, खटवाड़ा, खातियो का खेड़ा, कलाल खेड़ी बोराणा रायपुर रघुनाथपुरा व चावण्डिया के 8 लोग आए थे पॉजिटिव। इसके अलावा आज एक बीगोद, एक खटवाड़ा, एक खातियो का खेड़ा व एक कलाल खेड़ी बोराणा रायपुर का रहने वाला है। सुबह की रिपोर्ट में शहर के आजाद नगर की महिला सहित रघुनाथपुरा व चावण्डिया के चार लोग पॉजिटिव आये थे।
मंगलवार को आजादनगर की महिला अपने बेटे का इलाज कराकर ट्रक व बाइक से बेटे के साथ अहमदाबाद से लौटकर आई थी। वह महिला पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही रघुनाथपुरा में एक युवक, जबकि चावंडिया के युवक-युवती पूर्व पॉजिटिव दो लोगों के संपर्क में आने से पॉजिटिव आये हैं।
इधर सोमवार को कोरोना वायरस मुक्त 12 व्यक्तियों के डिस्चार्ज होने के पश्चात् लगातार दूसरे दिन मंगलवार को 8 अन्य वायरस मुक्त व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। चार को एमजी अस्पताल से कोरोना आइसोलेशन वार्ड से तथा शेष 4 को आजाद नगर स्थित महाप्रज्ञ भवन स्थित कोविड-19 केयर सेन्टर से डिस्चार्ज किया गया।
जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने गुलाब का फूल और डिस्चार्ज टिकट देकर सभी को अपने गन्तव्य के लिये रवाना किया। 14 दिन के घरेलू एकांतवास में रहने की सलाह के साथ उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की।























































































Comments