व्यापारियों ने बिजली कंपनी को पीने के लिए अपना खून प्रस्तुत किया
- Desh Ki Dharti

- Jun 5, 2020
- 1 min read

भीलवाड़ाभीलवाड़ा।
कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते भारी नुकसान उठा रहे व्यापारियों को एक नई परेशानी का सामना करना पड़ा है। दरअसल बिजली विभाग ने उन दुकानों का बिल भेज दिया जो महीनों से बंद पड़ी हैं। मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है, जहां बंद दुकानों का बिल भेजने के खिलाफ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सिक्योर मीटर्स ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के लिए अनूठा तरीका अपनाते हुए कार्यकर्ताओं ने अपना-अपना खून थाली में निकालकर बिजली कंपनी के अधिकारियों से पीने के लिए कहा।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि व्यापारियों और आम जनता का ही खून चूसना है तो फिर अप्रत्यक्ष रूप से क्यों? हम सीधे आपके लिए खून लाए हैं। इस बीच पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर किसी तरह प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। मामले में एबीवीपी नेता शंकर गुर्जर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बंद दुकानों के भी सिक्योर मीटर्स कंपनी ने बिजली के पुराने बिलों के औसत के हिसाब से नए बिल भेज दिए। व्यापारियों का काम बंद पड़ा है और ऐसे में वो बिलों का भुगतान कैसे करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कंपनी ने बिजली बिलों में राहत नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।























































































Comments