बिहार सीएम हाउस में 80 कोरोना पॉजिटिव हुए
- Desh Ki Dharti
- Jul 10, 2020
- 2 min read

बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रोजाना यहां सकड़ों की संख्या में पॉज़िटिव मामले सामने आ रहे हैं। बिहार के सीएम हाउस में भी अब कोरोना की एंट्री हो गई है और इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सीएम आवास में 30 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। सीएम हाउस में अबतक 80 से ज्यादा लोग कोरोना पॉज़िटिव पाये गए जा चुके हैं।
सीएम हाउस से जुड़े 628 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें 50 से ज्यादा लोग पहले ही पॉज़िटिव पाये गए थे। लेकिन अब तीस लोगों की और बढ़ोतरी हो गई है और यह संख्या बढ़कर 80 हो गई है। सीएम सचिवालय के कुछ सुरक्षा कर्मियों को भी पॉज़िटिव पाया गया है। जिसके चलते सीएम हाउस के बाकी सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय नारायण चौधरी की कोरोना जांच भी की गई है। हालांकि, तीनों नेताओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
सीएम हाउस में भारी मात्र में संक्रमित पाये जाने के बाद नीतीश कुमार को भी आइसोलेट किया गया है। सीएम हाउस के अलावा सुशील कुमार मोदी के पीए समेत 4 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। जिसके चलते पूरे वित्त विभाग को सील कर दिया गया है। वित्त विभाग का कार्यालय सीएम ऑफिस के पास ही है। इसके अलावा नीतीश कुमार की भतीजी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।
बता दें बिहार में आज कोरोना के 352 नए केस सामने आए हैं। इससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 14,330 हो गई है। सबसे ज्यादा 73 मरीजों की पहचान राजधानी पटना से हुई है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर से 34, मधुबनी से 15, सुपौल से 19, पश्चिम चंपारण से 12, नालंदा से 13, खगड़िया से 10 लोग पाजिटिव मिले हैं। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य के कई जिलों को फिर लॉकडाउन करने की घोषणा की गई है।
Komentari