बिहार उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 83 से अधिक मरे
- Desh Ki Dharti

- Jun 25, 2020
- 2 min read

बिहार और उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों से अधिक की मौत हुई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बाबत सूबे के सभी मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर इस मसले पर दुख जताया है।
गुरुवार को सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बिजली गिरने से गोपालगंज में 13, पूर्वी चंपारण में पांच, सीवान में छह, दरभंगा में पांच, बांका में पांच, भागलपुर में छह, खगड़िया में तीन, मधुबनी में आठ, पश्चिमी चंपारण में दो, समस्तीपुर, सारण, सीतामढ़ी और शिवहर में एक-एक, किशनगंज में दो, जमुई और जहानाबाद में दो-दो, नवादा में आठ, पूर्णिया में दो, सुपौल में दो, औरंगाबाद में तीन, बक्सर में दो, मधेपुरा में एक और कैमूर में दो लोगों की जान चली गई।
सीएम नीतीश ने इसके अलावा कहा, "आपदा की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। मृतकों के परिजन को तत्काल चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान कर दिया गया है।" हालांकि, मुख्यमंत्री ने इसके अलावा सूबे की जनता से अपील की कि वे सभी लोग इस खराब मौसम में सतर्क रहें। बिजली गिरने से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा वक्त-वक्त पर जारी किए गए सुझावों का पालन करते रहें। घर पर रहें और सुरक्षित रहें।
, पीएम ने ट्वीट कर कहा, "बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।"
राहुल ने भी मौतों पर जताया दुख, कार्यकर्ताओं से की मदद की अपीलः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को बिहार के कुछ इलाकों में बिजली गिरने से कई लोगों की मौत होने पर दुख जताया और पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करने को कहा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बिहार में बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूं। भगवान उनके प्रियजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करें।























































































Comments