25 जगह पकड़ी बिजली चोरी, चार लाख का किया जुर्माना
- anwar hassan

- Jun 21, 2020
- 1 min read

बूंदी, 20 जून (हि.स.)। शहर में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विद्युुत निगम सक्रिय हो गया। इसके चलते शहर के पांच स्थानों पर कार्रवाई की गई और बिजली चोरी के 25 मामले पकड़े। विद्युत निगम एईएन अजय सोनी ने शनिवार को बताया कि बिजली चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसके चलते उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शहर के विभिन्न स्थानों पर टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया। बूंदी शहर के ब्रह्मपुरी, मीरागेट, होली का खूंट, लखपति का चौक, मावतीपाड़ा में 25 स्थानों पर लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया है जिन पर चार लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। एईएन सोनी ने बताया कि कुछ लोगों ने बिजली चोरी करने के लिए नया तरीका अपनाया हुआ था। कुछ घरों में पोल से कनेक्शन तथा मीटर लगे होने के बावजूद अलग से लाइन लगाकर मीटर को बाइपास कर बिजली चोरी की जा रही थी। अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लेने वालों की केबल काटकर कर्मचारी अपने साथ ले आए। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ चार लाख रुपये की जुर्माना राशि का निर्धारण किया गया। जुर्माना राशि जमा नहीं कराने पर बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा जिस पर विद्युत थाना नियमानुसार कार्यवाही करेगा। ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।























































































Comments