top of page

पैसे लेकर एफसीआई, यूथ बोर्ड चैयरमैन,राज्यसभा सदस्य आदि बनाने का वादा करने वाले दो ठग गिरफ्तार


ree

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी) ने शुक्रवार को पैसे लेकर एफसीआई, यूथ बोर्ड चैयरमैन, राज्यसभा सदस्य आदि बनाने का वादा करने वाले दो ठगों को विशेष ऑपरेशन करने के बाद भीलवाडा और भरतपुर से गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आंतकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) व स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) अनिल पालीवाल ने शुक्रवार को बताया कि एसओजी गत दिनों से विशेष तौर पर हवाला एजेन्टों, मनीलॉन्ड्रिग करने वालों, दलाली करने वाले या झांसा देका नौकरी, बोर्ड निकायों-आयोग आदि में पोजिशन दिलाने, राज्यसभा-निकाय में सीट दिलाने का वादा करने वालों पर विशेष नजर रख रही थी। इसके लिए राजस्थान के हर कोने मे विशेष टीमों को एसओजी द्वारा सक्रिय किया गया। इस पर टीमों को मुखबिर से सूचना मिली कि भरतपुर जिले का निवासी राजवीर एवं योगेन्द्र निवासी भीलवाडा दोनों साथ मिलकर पैसे लेकर एफसीआई, यूथ बोर्ड चैयरमैन, राज्यसभा सदस्य आदि बनाने का वादा का पैसे ले रहे है। यह लोग पैसे कर नौकरी, स्थानान्तरण, निकाय-आयोग आदि में पोजिशन दिलाते है। इसी दौरान एक पीडित ने आरोपित राजवीर के खिलाफ एसओजी में शिकायत दर्ज करवाई कि यूथ बोर्ड का चेयरमैन बनाने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग कर रहा है, साथ ही यह भी वादा कर रहा है कि यदि कोई बड़ा आदमी राज्यसभा सदस्य बनना चाहे तो 70 करोड़ रुपये लगेंगे। पीडित को इसके अतिरिक्त बड़े टेंडर दिलवाने का झांसा देने लगा तो शक हुआ और फिर उसने एसओजी में शिकायत दर्ज करवाई। एसओजी ने टीम गठित कर राजवीर सिंह (42) निवासी डीग जिला भरतपुर हाल यूपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित से अपने साथी योगेन्द्र का नाम बताया। जो भीलवाडा के गुलाबपुरा में ग्राहक को फंसाने का काम करता है। इस एसओजी टीम द्वारा योगेन्द्र शर्मा निवासी मालवीय नगर जयपुर हाल गुलाबपुरा भीलवाडा को गिरफ्तार किया है। आरोपित राजवीर ने पूछताछ मे बताया कि उसने उसके गांव के कुछ लोगो से कर्जा ले रखा है और जिसे वह चुका नहीं पाया। इस पर आरोपित से सम्पर्क हुआ और फिर दोनों ने साथ मिलकर झांसे देकर ठगी का काम करना शुरू किया। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page