बिरला ने दिए टिड्डी दल का नियंत्रित करने के निर्देश
- Rajesh Jain
- Jun 12, 2020
- 1 min read

नई दिल्ली 12 जून । हाड़ौती समेत राजस्थान भर में टिड्डी दल के लगातार हो रहे हमलों पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चिंता व्यक्त की है। बिरला ने कृषक कल्याण सचिव संजय अग्रवाल को टिड्डियों को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
पिछले कुछ समय से राजस्थान टिड्डियों के हमलों से जूझ रहा है। करोड़ों की संख्या में टिड्डियां हमला कर किसानों को तो नुकसान पहुंचा ही रही हैं, हरियाली को भी नष्ट कर रही हैं। इसकी जानकारी मिलने पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने शुक्रवार को सचिव संजय अग्रवाल से फोन पर बात कर स्थिति की समीक्षा की।
अग्रवाल ने बताया कि विभाग टिड्डियों को नियंत्रित करने के लिए विभागीय स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। अगले 4-5 दिन में स्थितियों में काफी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि टिड्डियां राजस्थान में प्रवेश ही नहीं कर सकें, इसके लिए भी उपाय किए जा रहे हैं। बिरला ने कि किसानों व आमजन को राहत देने के लिए किए जा रहे कार्यों में गति लाएं।























































































Comments