24वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर 24 परिजनों द्वारा रक्तदान
- pradeep jain

- May 21, 2020
- 1 min read

*कोटा. रक्तदान कर किसी के जीवन को बचाने से जो खुशी मिलती है, वह खुशी यादगार बन जाए तो जीवन के अनमोल दिन भी यादगार बन जाते हैं।*
लॉक डाउन में प्रताप नगर दादाबाडी निवासी गजेन्द्र विजय व सीमा विजय ने अपनी शादी की 24वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में उनका बेटा, भाई, भतीजा, परिवार के लोगों के साथ दोस्तों ने रक्तदान कर उन्हें शुभकामनाएं दी। टीम जीवनदाता के रक्तक्रांति महाअभियान से लोग जुडते हुए आगे आकर रक्तदान कर अपने विशेष दिनों को यादगार बना रहे हैं।
_गुरूवार सुबह ही विजय परिवार के लोगों ने टीम जीवनदाता को फोन किया और 24 परिजनों द्वारा रक्तदान करने की बात कही। उसके बाद भुवनेश गुप्ता अपनी टीम के साथ उनके निवास पर पहुंचे और लोगों ने भीषण गर्मी होने के बाद भी सहजता पूर्वक रक्तदान किया। इस कार्य में मनीष माहेश्वरी, गगन मिश्रा व राम प्रसाद मीणा का विशेष योगदान रहा।_























































































Comments