top of page

शॉर्ट सर्किट से लगी बैंक में आग


ree

बैंक ऑफ बड़ौदा की महावीर नगर शाखा में लगी भीषण आग: तीन दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया


कोटा, 25 मई । जवाहर नगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह महावीर नगर प्रथम स्थित बैंक में शार्ट शर्किट लगाने से भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग की तीन दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग बुझाते समय अग्निशमन विभाग के एक कर्मचारी के हाथ मे गंभीर चोट लग गई जिसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि नारकोटिक्स रोड पर महावीर नगर प्रथम स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा में आग लगी हुई है। इस पर एक दमकल सब्जीमंडी अग्निशमन केंद्र और दूसरी दमकल साइट से सीधा घटना स्थल पर भेजी गई। आग भीषण होने से एक दमकल और श्रीनाथ पुरम अग्निशमन विभाग से भेजी गई। फायर कर्मचारियों ने पहले विद्युत की सप्लाई को बंद किया जिसके बाद आग बुझाने की कार्यवाही शुरू की गई। आग बुझाते समय फायर कर्मचारी पवन जैन के हाथ मे गंभीर चोट लग गई जिसे तुरंत शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है साथ ने बैंक में फायर इक्यूपमेंट की भी जानकारी ली जा रही है।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी श्री मती अंजना नोगिया मय जाप्ते के मौके पर पहुची। घटना स्थल पर लोगो की भीड़ जमा थी उन्हें हटाया गया।

प्रत्यक्षदर्शी संजय शर्मा ने बताया कि सुबह बैंक से धुआं निकलता हुआ नजर आया जिसके बाद अग्निशमन विभाग को फोन पर सूचना दी गई बैंक मालिक को और बिल्डिंग मालिक को सूचना दी। बैंक मालिक के आने के बाद उन्होंने कर्मचारियों को बुलवाया। जिसके बाद बैंक का दरवाजा खुलने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कार्यवाही शुरू की।तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया।

बैंक मैनेजर देवनारायण ने बताया कि ईद की छुट्टी होने से पिछले दो दिनों से बैंक बन्द थी। आगजनी से बैंक का सारा फर्नीचर, कम्प्यूटर व इलेक्ट्रिक सामान जलकर खाक हो गए। घटना के कारणों का पता नही चल पाया है।

थाना प्रभारी श्रीमती अंजना नोगिया ने बताया कि बैंक पिछले दो दिनों से बन्द था । बैंक में आग लगने से हुए नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page