top of page

टिकटॉक पर है इन 5 अभिनेत्रियों की डुप्लीकेट


दोस्तों आज हम आपको बॉलीवुड की उन 5 अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिनकी डुप्लीकेट टिक टॉक पर है। तो चलिए देखते है 1. मधुबाला - बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री कही जाने वाली मधुबाला को आज भी उनकी खूबसूरती की वजह से याद किया जाता है। मधुबाला की हमशक्ल टिक टॉक पर पिछले काफी समय से सेंसेशन बनी हुई है। इस लड़की का नाम प्रियंका कंडवाल है जो दिखने में बिल्कुल मधुबाला की तरह नजर आती है। 2. श्रीदेवी - बॉलीवुड की वेटेरन एक्ट्रेस श्रीदेवी भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हो लेकिन उनकी लोकप्रियता में आज भी बरकरार है। टिकटॉक पर श्रीदेवी की डुप्लीकेट मौजूद है जो हूबहू उनकी तरह दिखती है। 3. कैटरीना कैफ - अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी है। चिकनी चमेली और शिला की जवानी जैसे सुपरहिट गाने में अपने डांस का बेहतरीन जलवा बिखेर चुकी कैटरीना कैफ की डुप्लीकेट का नाम एलिना राय है। एलिना राय भी टिकटॉक पर वीडियोज बनाती है 4. आलिया भट्ट - गली बॉय फेम आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग की वजह से देशभर में पॉपुलर हो चुकी है। आलिया की फैन फॉलोविंग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इनकी भी डुप्लीकेट टिकटॉक पर मौजूद है जो उनके गली बॉय वाले लुक को कॉपी करके फेमस हुई है। इन दोनों को एक साथ देखने पर कोई अंतर नहीं दिखता है। 5. प्रियंका चोपड़ा - हॉलीवुड से बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से नाम कमाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आज एक पॉपुलर एक्ट्रेस है। टिक टॉक पर उनकी डुप्लीकेट भी बहुत पॉपुलर हो चुकी है। प्रियंका की डुप्लीकेट का नाम अमाया डोंगरे है। अमाया का लुक प्रियंका से भले ही उतना नहीं मिलता लेकिन अमाया एक्‍ट्रेस के गानों की अच्‍छी मिमिक्री कर लेती है।

留言


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page