top of page

कोरोना पॉजिटिव छात्रा के परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई


ree

बूंदी। कोटा से बूंदी शहर में आई छात्रा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शहर में मंडराये संकट के बादल फिलहाल छट गये। शहर की नवजीवन संघ कॉलोनी निवासी छात्रा के माता-पिता, भाई सहित उनके सम्पर्क में आये दूध वाले और घर में काम करने वाली युवती की बुधवार को कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि छात्रा की जांच जयपुर भेजी गई है।  जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की स्थिति स्पष्ट होगी। हालांकि छात्रा को अभी कोटा स्थित मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया हुआ है। शेष पांचों जनों को उनके घरों में पांच दिन के लिए ऐहतियातन क्वारेंटाइन किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोटा में रहकर कोचिंग कर रही नवजीवन संघ कॉलोनी की छात्रा 1 मई की रात बूंदी घर लौट आई थी। यहां आने से पहले उसने कोटा के मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच के लिए उसका सैम्पल लिया गया था। जब अगले दिन सैंपल की जांच रिपोर्ट में छात्रा कोरोना पॉजिटिव आई तो बूंदी जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया। साथ ही शहरवासियों की चिंता बढ़ गई थी। 2 मई को ही छात्रा, उसके परिजनों को कोटा से आई मेडिकल टीम अपने साथ ले गई थी। वहीं इनके सम्पर्क में आये दूध वाले व काम वाली युवती सहित अन्य लोगों को चिकित्सा विभाग ने होम क्वारेंटाइन किया था। साथ ही करीब 200 लोगों बूंदी चिकित्सा विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे जो पूर्व में ही नेगेटिव आ चुके थे। अब छात्रा के परिजनों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page