ट्रक के नीचे दबने से गई चालक की जान
- anwar hassan

- Jun 28, 2020
- 1 min read

बूंदी, 27 जून (हि.स.)। नेशनल हाईवे 52 पर शनिवार सुबह हुए एक हादसे में ट्रक के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार भरतपुर जिले के छज्जूखेड़ा निवासी ट्रक चालक उमरद्दीन (45) माल लेकर भोपाल से करनाल जा रहा था। एनएच-52 पर हिंडौली थाना क्षेत्र में बड़ानयागांंव के पास ढाकणी मोड़ के पास वह सड़क किनारे ट्रक को खड़ा कर शौच करने चला गया। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आए एक ट्रॉले ने ट्रक को टक्कर मार दी। इसके चलते ट्रक पलट गया और उमरद्दीन उसके नीचे दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर हिंडौली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और क्रेन तथा जेसीबी की सहायता से ट्रक को सीधा कर शव को बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया। ट्रक में मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर सुपुर्द कर दिया। पुुलिस ने मृतक के पुत्र की रिपोर्ट मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।























































































Comments