बूंदी: चाय की गुमटी में मिला जयपुर के निवासी का शव
- Rajesh Jain
- Jun 16, 2020
- 1 min read

बूंदी, 16 जून । शहर में मंगलवार सुबह सीएडी ऑफिस के बाहर स्थित चाय की थड़ी में कोतवाली पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया जिसकी पहचान बाद में जयपुर मालवीय नगर से दो-तीन से लापता गिरीश सक्सेना के रूप में हुई। सुबह यहां से गुजरे लोगों ने चाय की थड़ी पर शव को देख पुलिस को सूचना दी थी। इस पर पुलिस उपाधीक्षक मनोज शर्मा, शहर कोतवाल लोकेन्द्र पालीवाल मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि मृतक के मुंह से झाग निकल रहे थे। संभवतया उसने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है।
मृतक जयपुर से गुमशुदा था जिसकी रिपोर्ट उसके पुत्र अंंकित ने मालवीय नगर थाने में दर्ज करा रखी थी। इसके चलते मालवीय नगर थाना पुलिस भी मृतक की मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश में जुुटी थी। गिरीश सक्सेना की लोकेशन बूंदी में होना सामने आया तो वहां की पुलिस और परिजन बूंदी पहुंचे थे, लेकिन यहां पहुंचने पर कोतवाली पुलिस ने जब शव दिखाया तो मृतक गिरीश सक्सेना ही निकला। ऐसे में परिजनों का विलाप फूट पड़ा। पुलिस ने बताया कि मृतक काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था। बाद में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जिसे वे जयपुर ले गए।























































































Comments