top of page

बूंदी के नागरिकों को मिलेगी निशुल्क दवा और सस्ती दरों पर होगी जांच


-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर

-निशुल्क दवा और सस्ती दरों पर होगी बेसिक जांच


नई दिल्ली, 19 जून। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर शुक्रवार से बूंदी के लोगांे को इलेक्ट्रोनिक हेल्थ सेंटर की एक बड़ी सुविधा मिली। अब उन्हंे बूंदी में ही टेलीमेडिसिन के माध्यम से जयपुर के नारायणा अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श मिल सकेगा। लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता की उपस्थिति में दो सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने इस सेवा का उद्घाटन किया।

ओएसडी दत्ता ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आव्हान पर जयपुर के नारायणा अस्पताल ने सीएसआर के तहत यह सेवा प्रारंभ की है। नगर परिषद के सामने स्थापित ईएचसी में मरीजों को बेहद मामूली पंजीयन शुल्क पर मरीज को परामर्श मिलेगा। केन्द्र से डाॅक्टर की लिखी ब्रांडेड दवाएं निशुल्क मिलेंगी।

उन्होंने बताया कि यदि डाॅक्टर को महसूस होता है कि मरीज किसी गंभीर रोग से पीड़ित है या उसे तत्काल विशेषज्ञ डाॅक्टर के परामर्श की आवश्यकता है तो डाक्टर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उसे जयपुर स्थित विशेष डाॅक्टरों से जोड़कर परामर्श दिलवाएंगे।

उन्होंने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष बिरला के कहने पर ही विभिन्न प्रकार की बेसिक जांच को भी बेहद मामूली दरों पर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई। सामान्यतः जिन जांचों के लिए व्यक्ति को बाजार में 20 से 200 रूपए देने होते हैं, वह जांच 7 से 60 रूपए में ही हो जाएंगी।

इसके अलावा कोविड के दौर में मरीजों को परेशानी नहीं हो इसके लिए नारायण अस्पताल जयपुर में उपचार करवा रहे मरीजांे के फाॅलोअप ट्रीटमेंट की व्यवस्था भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ईएचसी में की गई है। इससे मरीज अनावश्यक यात्रा और कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बच सकेंगे। चिकित्सकों को भी मरीजों के सीधे सम्पर्क से बचाया जा सकेगा। इसीएच में अगले सप्ताह से पूरी तरह आॅपरेशनल हो जाएगा।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page